गुजरात के भरुच में कुछ महिलाओं ने एक ब्यूटी पार्लर में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की. इनमें एक महिला ने अपने पति के ब्यूटी पार्लर की मालकिन के साथ सम्बन्ध होने का आरोप लगाया जिसके बाद उसने ब्यूटी पार्लर में घुसकर वहां रखे सामान को तहस-नहस कर दिया. घटना के वीडियो में साफ दिखा कि महिला हाथों में रॉड लेकर ब्यूटी पार्लर में घुसी और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर सभी महिलाओं के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.